गुरू के आदेश पर मुझे पूरा भरोसा : राकेश शर्मा
कोविड के नियम का पालन करते हुए घर घर दे रहे है दस्तक |
जयगुरुदेव के भक्तों ने चुनाव को बनाया दिलचस्प |
खेतासराय(जौनपुर)08 अप्रैल
पत्रकार व जयगुरुदेव आश्रम संस्थान के शाहगंज तहसील के धर्मप्रचारक राकेश शर्मा वार्ड नं.9 से जिला पंचायत के चुनाव में ताल ठोक रहे है।धर्मपत्नी पूनम शर्मा यहाँ से जयगुरुदेव धर्मिक संस्थान के भारी भरकम भक्तों के समर्थन के सहारे जीत पर उन्हें पूरा भरोसा है।कोविड का नियम पालन करते हुए महज़ कुछ समर्थकों के साथ चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए जी जान से जुटे है।
मनेछे में अपने घर पर मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए कहा कि मेरी पत्नी इस वार्ड से मैदान में है,मुलभूति समस्या हमारा प्रमुख मुददा है।मथुरा आश्रम के धर्मगुरु ने जयगुरुदेव भक्तों को वोट करने का आदेश दिया है।दावा किया कि यहाँ करीब 1600 मतदाता इस संस्था से जुड़े है।नतीजा बेहद चौकाने वाले होंगे।
एक सवाल के जवाब में श्री शर्मा ने कहा कि खाने पीने के बदलते स्वरूप से समाज मे बुराइयों जन्म ले रही है।शराब और मांसाहार से परहेज़ महाराज जी का सख़्त आदेश है,शाकाहारी बनने से बहुत से बुराइयों से विजय पाया जा सकता है।कोविड नियम का पालन करते हुए जयगुरूदेव भक्ति चुनाव में कम्पैन कर रहे है।वार्ता के दौरान जैतूराम, घनश्याम जायसवाल, विकास यादव आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ