Header Ads Widget

बाईक की आमने सामने भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल

बाईक की आमने सामने भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल

खेतासराय खुटहन मार्ग पर बड़नपुर गांव के पास हुई घटना
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय। क्षेत्र के खेतासराय खुटहन मार्ग पर बड़नपुर गांव के निकट बुधवार को दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत दो  घायल हो गए। घायलों में एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिला अस्पताल से उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।

बताते हैं कि  खेतासराय थाना क्षेत्र के यूनुसपुर गांव निवासी मो.जैद 23  पुत्र मो.आमिर अपने एक रिश्तेदार  नुसरत 35  पत्नी खुर्शीद की दवा के लिए बाइक से खुटहन थाना क्षेत्र के गौसपुर जा रहा था। खेतासराय खुटहन थाना की सीमा पर  खुटहन थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव के पास पहुंचा था कि इस दौरान सामने बाइक से आ रहे अहिरोपरसुरामपुर निवासी वहीद 18   पुत्र मुख्तार से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीनों बाइक सवार  घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पीएचसी सोंधी लाया गया। जहां मो.जैद और वहीद की हालत गंभीर देख कर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें मो.जैद की ज़िला अस्पताल जाते समय  रास्ते में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ