पशु तस्करों आतंक से रेलवे गेटमैन ख़ौफ़जदा
मेन गेट को तोड़कर पशु तस्कर पास कराते हैं गाड़ियां
विरोध करने पर जानलेवा हमला करते हैं पशु तस्कर
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय। थाना क्षेत्र के मानी कलां रेलवे हाल्ट गेट नंबर 52 सी पर पशु तस्करों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रात के अंधेरे में पशु तस्कर रेलवे गेट को तोड़ते हुए खुलेआम अपने वाहनों को पार करा देते हैं। इस दौरान रेलवे कर्मचारी, गेटमैन ने अगर कुछ बोला तो उसके ऊपर जानलेवा हमले भी कर देते हैं ।
पिछले कई महीने से चल रहे इस आतंक से गेटमैन ख़ौफ़जदा हो गए हैं। हालत यह हो गई है कि अब वहां कोई नौकरी करने को भी तैयार नहीं है।
बीती रात कुछ ऐसा ही हुआ। वाराणसी अयोध्या रेल प्रखंड पर मालगाड़ी की लाइन हो गई थी। तब गेट मैन चन्दन गेट को बन्द करने के लिए जैसे ही आगे बढा और आधा गेट डाउन हुआ
तभी गुरैनी की तरफ से अचानक पिकअप आ गई और रेलवे गेट को तोड़ते हुए आगे निकल गई । अचानक हुये इस घटनाक्रम से गेट मैन कुछ समझ पाता तब तक गेट टूट कर जमीन पर धराशायी हो गया। जिसके कारण लगभग दो घंटे तक गुरैनी मार्टीनगंज मार्ग का आवागमन बाधित रहा।
जिसकी वजह से दर्जनों ग्राम सभा के राहगीरों के लिये आने जाने की समस्या बनी रही। गेट मैन चन्दन का कहना है कि पशु तस्करों की गाड़ियां रात के अंधेरे में यहां एक साथ कई गाड़ियां पार होती है। इस दौरान तनिक भी विरोध करने पर वह जानलेवा हमला करने के लिए तैयार रहते हैं।
0 टिप्पणियाँ