Header Ads Widget

चिलचिलाती धूप भी पड़ी फ़ीकी, गांव के बाशिंदों ने खूब किया मतदान

चिलचिलाती धूप भी पड़ी फ़ीकी, गांव के बाशिंदों ने खूब  किया मतदान 

हर बूथों की निगरानी सेक्टर मजिस्ट्रेट के हाथ में रही

सीओ अंकित कुमार,  एसडीएम भारी पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे निगरानी

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय। जौनपुर आजमगढ़ सीमा से सटे शाहगंज तहसील क्षेत्र के अति संवेदनशील गांव अमरेथुआँ, बरंगी, अब्बोपुर, मवई, मानीकला, मानीखुर्द,  गुरैनी, लखमापुर, हाजीरफीपुर, जमदहां इलाके के  बूथों पर गुरुवार को  पहले चरण के मतदान के दिन जमकर मतदान हुआ।दोपहर में रफ़्तार फ़ीकी हुई लेकिन शाम को गांव के बाशिंदों ने मड़ाई कार्य छोड़कर मतदान में हिस्सा लिया। 
शाहगंज सोंधी ब्लॉक में 383 बूथ बनाये गए थे। जिसकी जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट करते दिखे।पुलिस की मोबाइल टीम पल पल दस्तक देती रही।छिटपुट नोकझोंक छोड़कर किसी तरह की बवाल की सूचना नही आई।
                   त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में यहाँ  ब्लॉक के 113 ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य का ग्रामीणों ने खूब मतदान किया। सुबह 7 बजे ही पोलिंग बूथ पर वोटरों की लंबी कतार लग गयी। नवरात्र और   रमज़ान का कोई असर मतदाताओं पर नही पड़ा।जमदहा में 7 बूथों पर वोटरों की लाइन लगी रही। लतीफपुर-2 में पीठासीन अधिकारियो द्वारा वोटर लिस्ट में नए सूची में नाम होने के बावजूद रोके जाने के सवाल पर उक्त अधिकारी ने ख़ारिज कर दिया। अब्बोपुर में फर्जी वोटिंग को लेकर झिकझिक होती रही। पाँच फ़र्जी आधार कार्ड को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया।प्रत्याशी डॉ इंद्रजीत और राजू ने जोनल मजिस्ट्रेट राजकुमार से शिकायत की। सभी बूथों पर एसडीएम और सीओ अंकित कुमार के साथ खेतासराय एसएचओ राजेश यादव चक्रमण कर जायज़ा लेते दिखे। देर शाम तक चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

♦️कोविड 19 की उड़ी धज्जियां 
खेतासराय। लगातार जिले में कोरोना की बढ़ती सँख्या और निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लाख समझाने के बाद भी मतदाताओं ने कम्युनिटी डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने से बाज़ नही आये। हालांकि मतदान कर्मी बूथ पर सेनेटाइज और मास्क के मुस्तैद दिखे। 'मीडिया की टीम ने कई बूथों का जायजा लिया तो कोविड और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी।प्रत्याशी और एजेंट मास्क लगाए रहे। कुछ जगहों पर पुलिस के जवान भी मास्क नही लगाए मिले, टीम को देखकर मास्क को तुरंत लगा लेते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ