Header Ads Widget

मतगणना से ज्यादा जरूरी लोगों का सुरक्षित रहना :पवन तनय मिश्रा




मतगणना से ज्यादा जरूरी लोगों का सुरक्षित रहना :पवन तनय मिश्रा

संक्रमण का खतरा देख एजेंट न बनाने का लिया फैसला

@अभिषेक सुक्ला...

जौनपुर।लगातार कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए औऱ हाल ही में पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों पर कार्यरत शिक्षक औऱ शिक्षा मित्रों के संक्रमित होने के कारण 135 लोगों के मृत्यु के बाद अपने समर्थकों एवं शुभचिंतको की हर पल चिंता करने वाले , समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति के उत्तम स्वास्थ्य के बारे ने सोचने वाले युवा समाजसेवी औऱ जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं.65 जलालपुर पवन तनय मिश्रा ने मतगणना के दिन अपने एजेन्ट बनाने से यह कहते हुए मना कर दिया कि संक्रमण बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा हैं औऱ मतगणना स्थल पर 2 मई को भीड़ भी रहेगी अगर उनके किसी भी समर्थक औऱ शुभचिंतक संक्रमित हो गए या उन्हें कुछ हो गया तो वह स्वयं को कभी माफ़ नहीं कर पाएंगे उनके परिवार व उनके स्वस्थ्य की चिंता करतें हुए अपने मतगणना एजेन्ट बनाने से उन्हों ने मना कर दिया ,पवन तनय ने कँहा चुनावी परिणाम से ज्यादा जरूरी उनके लोगों का सुरक्षित रहना ज्यादा जरूरी हैं, संक्रमण बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा हैं ऐसे में वह अपने समर्थकों के जान को जोखिम में डालकर मतगणना के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं , आवश्यकता अनुसार वह स्वयं ही वँहा मैजूद रहकर देखें , उन्हों ने अपने समर्थकों को घर पर रहने औऱ अपने परिवार की देखभाल करने के लिए कँहा , आपकी सेवा में मैं सदैव तत्पर हूँ किसी भी प्रकार की अगर आपको आवश्यकता हो तो आप हमसे तुरन्त सम्पर्क कर सकतें हैं ,  आपका सेवक हूँ ,जनसेवा ही मेरा मुख्य उद्देश्य हैं, आप सभी जनता जनार्दन, शुभचिंतक औऱ समर्थकों का सहृदय धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ