Header Ads Widget

समाजसेवी दिलीप तिवारी के प्रयास से जल्द होगा आक्सीजन प्लांट का भूमि पुजन




समाजसेवी दिलीप तिवारी के प्रयास से जल्द होगा आक्सीजन प्लांट का भूमि पुजन

@अभिषेक सुक्ला

जौनपुर।कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप से लगातार ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जौनपुर के समाजसेवी दिलीप तिवारी ने कुछ दिन पहले ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने का ऐलान किया था। और उसके बाद कागजी कार्रवाई पर लग चुके हैं। जौनपुर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए हर स्तर से दिलीप तिवारी को सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह आगे भी करते रहेंगे। जिसके लिए तिवारी ने उन्हें धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया और पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट आम जनमानस के प्राणों की रक्षा हेतु निशुल्क सेवा के लिए दृढ़ संकल्पित है जिससे समाज के हर वर्ग को हर समुदाय को हर व्यक्ति को या एहसास हो जाए कि यह उनका प्लांट है और उनके जीवन की रक्षा हेतु संकल्पित रहेगा। दिलीप तिवारी ने जनपद के समाजसेवियों और समाज से जुड़े सभी वर्ग से निवेदन किया है कि उनके इस ऑक्सीजन प्लांट निर्माण में वह अपना बढ़-चढ़कर सहयोग दे जिसे जौनपुर के वासियों को ऑक्सीजन से कोई समस्या ना हो उन्होंने पत्रकारों की सराहना की कहा कि जनपद के सभी पत्रकार को उनको बहुत सहयोग मिल रहा है और आम जनता से अपील की कि आप लोग इस महामारी में घबराए नहीं कोविड-19 का पालन करें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले निकलते समय मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ