Header Ads Widget

वोट खरीदने वाले भेजे जाएंगे जेल:एसडीएम

वोट खरीदने वाले भेजे जाएंगे जेल:एसडीएम 

नगर में सीआरपीएफ की बटालियन ने किया फ्लैग मार्च

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। पंचायत चुनाव को देखते हुए मछलीशहर पहुंची सीआरपीएफ की बटालियन ने ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर में बुधवार को फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च एसडीएम के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशी सहित चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों अराजकतत्त्वों को माइक से चेतावनी देते हुए  कहा कि वोट खरीद फरोख्त  करने वाले जेल भेजे जाएगें।  उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह चुनाव कराने के लिये मुस्तैद व सतर्क है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में पूरी कोतवाली पुलिस व सीआरपीएफ की बटालियन ने बुधवार सुबह नगर के सब्जी मंडी, सराय, कोतवाली मोहल्ला, शादी गंज सहित पूरे नगर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान माइक से लोगों को 144 धारा के तहत एक जगह भीड़ इकट्ठा नहीं होने की चेतावनी भी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ