Header Ads Widget

ट्रक की टक्कर से ब्यूटी पार्लर संचालिका की मौत, बाल बाल बच गया उसका पति

ट्रक की टक्कर से ब्यूटी पार्लर संचालिका की मौत, बाल बाल बच गया उसका पति

गुरैनी बाजार में बिना पीछे देखे ही पति ने अचानक मोड़ दी थी स्कूटी

जौनपुर शाहगंज स्टेट हाईवे पर आए दिन हो रही है ऐसी घटनाएं
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय। शाहगंज जौनपुर स्टेट हाईवे पर गुरैनी बाजार में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से एक ब्यूटी पार्लर संचालिका प्रीति उर्फ सोनी की मौत हो गई । जबकि   स्कूटी चला रहे उसके पति आनन्द गुप्ता को हल्की चोट लगने से वह बाल-बाल बच गया।
 ईद उल फितर त्यौहार के दिन इलाके में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। खबर रखते ही यूपी डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक चालक को वाहन  समेत अपने कब्जे में ले लिया है।

जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मेहरावां ग्राम निवासी 25 वर्षीय प्रीति उर्फ सोनी गुप्ता पत्नी आनन्द गुप्ता  खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार में प्रीति सौंदर्य ब्यूटी पार्लर  के नाम से अपना खुद का ब्यूटी पार्लर संचालित करती थी।  
शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे  रोज की तरह वह घर से  अपने पति के साथ यहाँ अपनी प्लैटिना गाड़ी से  दुकान पर आ रही थी। प्लैटिना स्कूटी को  उसका पति आनन्द चला रहा था, जिसने हेलमेट भी नहीं लगाया था।
आगे आगे वह अपनी प्लैटिना गाड़ी से चल रहा था, पीछे से एक ट्रक नम्बर यूपी 70 जेटी 1886 बालू लाद कर जौनपुर से शाहगंज की तरफ जा रहा था। 
जानकार बताते हैं कि दुकान के पास पहुंचते ही  आनन्द ने कुछ हड़बड़ी में बिना पीछे देखे ही  अचानक  अपनी गाड़ी को दाहिने तरफ मोड़ दिया।  इतने में  तेज गति से पीछे से आ रही ट्रक ने  उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया। भिड़ंत इतनी तेज थी कि आनंद दूर  छटक कर गिर गया। जबकि उसकी पत्नी प्रीति उर्फ सोनी चक्के के नीचे चली गई, और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाजार में खासी चहल-पहल होने के चलते लोगों की भारी भीड़ जुट गई । खबर लगते ही खेतासराय थाने के इंस्पेक्टर राजेश यादव, यूपी डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक के चालक को पकड़ कर थाने ले गई।  युवती की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर भेज दिया।


काश मुड़ने से पहले देख लेते पीछे तो बच जाती जान


खेतासराय। स्थानीय थाना अंतर्गत गुरैनी बाजार में शुक्रवार को  सड़क हादसे में जान गंवाने  वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका प्रीति उर्फ सोनी के पति आनंद गुप्ता ने अगर गाड़ी को दाहिने मोड़ने से पहले थोड़ा देर रुक कर पीछे आ रही गाड़ियों को देख लेते  अथवा कुछ देर गाड़ियों के जाने का इंतजार कर लेते। तो शायद उसकी  होनहार पत्नी की जान बच जाती। 
घटनास्थल पर मौजूद हर प्रत्यक्षदर्शी की जुबान पर बस यही बातें थी। लोग यह भी कह रहे थे कि अगर दोनों पति-पत्नी हेलमेट ही लगाए होते तो यह दिन नहीं देखने को मिलते। 
गुरैनी बाजार में  प्रीति उर्फ सोनी गुप्ता ने 2 वर्ष पहले ही प्रीति सौंदर्य ब्यूटी पार्लर के नाम से
यह पार्लर खोला था।  इसके पीछे खुद को वह आत्मनिर्भर बनाने के लिए काफी संघर्षशील और व्यवहार कुशल थी।  ईद त्यौहार के दिन भी काफी सुबह ही अपने ब्यूटी पार्लर संस्थान पर आ गई थी, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था की   सड़क हादसे में पत्नी की जान चली गई और पत्नी की मौत की खबर से उसका पति आनंद बेसुध हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ