Header Ads Widget

जलालुद्दीन अंसारी बने कांग्रेस के नगर अध्यक्ष


जलालुद्दीन अंसारी बने कांग्रेस के नगर अध्यक्ष

समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इज़हार


नौशाद मंसूरी✍

शाहगंज(जौनपुर)
            उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जौनपुर जनपद की नगर अध्यक्षों की सूची जारी की जिसमे नगर के मोहल्ला अलीगंज निवासी जलालुद्दीन अंसारी पुत्र सिराजुद्दीन अंसारी को शाहगंज नगर का अध्यक्ष बनाया गया।अध्यक्ष बनने की सूचना मिलने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।और समर्थकों ने एक दूसरे मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया।
गुरुवार की रात कांग्रेस के जिला महासचिव हासिम अली के निवास मुहल्ला शाहपन्जा पहुंचे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने जलालुद्दीन के नगर अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की जनता मौजूदा सरकार के कारगुज़ारियों को देख रही है आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ेगी और प्रदेश में कांग्रेस का फिर से राज लौटेगा।
वहीं जिला महासचिव हासिम अली ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा की कोरोना काल जिस तरह से प्रदेश की जनता दवा, आक्सीजन, आदि समस्याओं से जूझी है इसका खामियाजा केंद्र और प्रदेश सरकार को जनता सबक सिखाएगी।
उक्त मौके पर जाबिर अली, सरफराज अहमद, सरवर एडवोकेट, बॉबी एडवोकेट, मुकेश पांडेय, सईद राइन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ