अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष बन सवार हुए समाजवादी की साइकिल पर
नौशाद मंसूरी✍
शाहगंज(जौनपुर)
जैसे जैसे उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव का समय नज़दीक आरहा है वैसे वैसे ही छोटे से लेकर बड़े स्तर तक के नेता अपने अपने लिए सुरक्षित राजनैतिक ठिकाना तलाशने में लगे है।
नगर पालिका परिषद के सभासद रिज़वान शाही जो कुछ महीनों पहले ही एमआईएम के नगर अध्यक्ष पद पर रहकर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ा रहे थे अचानक ही प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर तानाशाही रवय्या अपनाने का आरोप लगाते हुए नगर अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के साइकिल पर सवार हो गए।पार्टी ने उन्हें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी देते हुए पार्टी की नीतियों और समाजकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने की आशा व्यक्त की।
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी ने बताया की मो आयाद राइन पुत्र अकील अहमद निवासी पक्का पोखरा पश्चिमी कौड़िया को समाजवादी पार्टी का मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का नगर अध्यक्ष और मो राहिल इराकी पुत्र अब्दुल हक निवासी एराकियाना को समाजवादी पार्टी का छात्र संघ नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।अरशद अंसारी ने कहा की रिज़वान शाही और उनके समर्थकों द्वारा पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती और नौजवानों का जुड़ाव तेज़ी से होगा।जिसका असर आने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा।

0 टिप्पणियाँ