Header Ads Widget

खबर का असर : हरक़त में आया प्रशासन, पोरईकला पहुँची जाँच टीम

हरकत में आया प्रशासन, पोरईकला पहुँची जाँच टीम

ग्रामीणों को तय यूनिट से कम अनाज देने पर वीडियो हुआ था वायरल

कोटेदार ने डीएम को भी नही बख्शा कार्रवाई की दी चुनौती
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)। आखिरकार शाहगंज ब्लॉक के पोरईकला के कोटेदार को डीएम के खिलाफ टिप्पणी और तय यूनिट से कम राशन देना काफ़ी महंगा साबित हो गया है।वीडियो वायरल के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया।गांव पहुँचकर आपूर्ति विभाग ने ग्रामीणों का बयान दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।भारी सँख्या में लोगों ने कम राशन देने की शिकायत की है।
विदित होकि उक्त गांव के कोटेदार रामकरन रजभर क़रीब तीस साल से कोटा चला रहा है,खाद्यान्न वितरण के दौरान तय यूनिट से कम राशन देने को लेकर नोक झोंक शुरू हो गयी।इसी दौरान किसी ने वीडियो तस्वीर बना ली जिस में उक्त कोटेदार स्पष्ट कह रहा है ऊपर से ही कम हमे राशन मिलता है इस वजह से यूनिट पीछे कटौती कर दी जाता है, कोटेदार बहस के दौरान यही नही रुका कहा कि ऊपर के अधिकारी के द्वारा कम खाद्यान्न मिलता है।जिलाधिकारी भी मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते है।बुधवार को 'दैनिक भास्कर' ने प्रमुखता से कोटेदार की कारस्तानी छापी तो हड़कम्प मच गया।गुरुवार को आपूर्ति महकमा के निरीक्षक पंकज कुमार यादव टीम के साथ पहुँचकर कर छानबीन शुरू कर दी।पूछे जाने पर बताया कि प्रकरण की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है शुक्रवार को जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ