Header Ads Widget

नवागत एसपी के निर्देश पर चला सधन चेकिंग अभियान, बाइक सवारों में मची अफरातफरी

नवागत एसपी के निर्देश पर चला सधन चेकिंग अभियान, बाइक सवारों में मची अफरातफरी

आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
✍️मोहम्मद अरशद/ भानु प्रताप सिंह

खेतासराय। नवागत पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर खेतासराय पुलिस ने जमकर सधन तलाशी के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इलाके के कई बाजारों में पुलिस के  इस अभियान से बाइक सवारों में अफरा-तफरी मच गई। 

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेतासराय थानाध्यक्ष राजेश यादव के निर्देशन उप निरीक्षक हरिशंकर यादव ने अपनी टीम के साथ कस्बा में तलाशी अभियान व चेकिंग अभियान चलाया। जिससे बाइक सवारों में जहां खलबली मची है वही संदिग्धों से पूछताछ के तलाशी ली। बाइक सवारों तो सौ मीटर दूर से ही अपनी गाड़ी मोड़ लिए। मुख्य चौराहा पर कस्बा इंचार्ज हरिशंकर यादव  पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग के साथ संदिग्धों की भी तलाशी लेते रहे। चेकिंग के दौरान हड़कंप स्थिति बनी रही इस दौरान कई गाड़ियों का चालान किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ