Header Ads Widget

भीषण गर्मी में जनता पस्त, विद्युत विभाग के अधिकारी मस्त

भीषण गर्मी में जनता पस्त, विद्युत विभाग के अधिकारी मस्त

विद्युत की हो रही अघोषित कटौती से आजिज आकर,

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल नगर अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल पहुँचे उपजिलाधिकारी दरबार


विद्युत कर्मचारी भी अपनें ड्यूटी के प्रति लापरवाह बनें हुए हैं-- अध्यक्ष मनोज जायसवाल

✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
केराकत (जौनपुर )। केराकत नगर में पिछले कुछ दिनों से हो रही अघोषित विद्युत कटौती से नगर वासियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।    यही नहीं कभी लो तो कभी हाईबोल्टेज से लोगों के टीवी, पंखे, कूलर, फ्रिज आदि जल जा रहे हैं। जिससे काफी क्षति हो रही है। नगर के विद्युत कर्मचारी भी अपनें ड्यूटी के प्रति लापरवाह बनें हुये हैं। की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल केराकत नगर अध्यक्ष एंव सभासद मनोज कुमार जायसवाल नें लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी को देते हुए अवगत कराया गया है। इस सम्बन्ध में मीडिया को जानकारी देते हुवे मनोज कुमार जायसवाल नें कहा कि जबतक इस समस्या से निजात हमारे नगर वासियों को नहीं मीलता तबतक मैं चैनसे नहीं बैठुंगा जरूरत पड़नें पर जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें भी अवगत करऊंगा।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ