प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरंग नगर में किया गया पौधरोपण।
शरीर के लिये आक्सीजन है जरूरी-- डॉक्टर अशोक कुमार सोनकर।
ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर करें वृक्षारोपण।
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
केराकत। जौनपुर जिला के केराकत तहसील क्षेत्र के बजरंग नगर डोभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर अशोक कुमार सोनकर द्वारा पौधा लगाकर पौधरोपण किया गया। पौधरोपण करते हुए डाक्टर अशोक कुमार सोनकर ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देश के क्रम में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है इन पौधों की सुरक्षा एवं संरक्षण करना हम सभी लोगों का परम् कर्तव्य है जिससे कि गांँव और आसपास के लोगों को शुद्ध प्राण दायिनी वायु मिल सके। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे केवल हरियाली व फल ही नहीं देते हमारे लिए जीवन दाता का काम करते हैं। ऑक्सीजन प्रदाता पर्यावरण संरक्षण से ही जीवन रक्षा संभव है। पौधरोपण के अवसर पर डॉक्टर अशोक कुमार सोनकर सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ