नगर पंचायत केराकत द्वारा किया गया वृक्षारोपण।
सभी लोगों को लगाना चाहिए वृक्ष लिपिक- अजय कुमार निषाद।
नगर के कई वार्डों में किया गया है वृक्षारोपण- कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार साहनीं।
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
केराकत ( जौनपुर )। शासन के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत केराकत के मोहल्ला गोलावार्ड और मोहल्ला शेखजादा वार्ड में वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
जिसमें फलदार व अन्य प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए। वृक्ष लगानें वालों में नगर पंचायत केराकत के लिपिक अजय कुमार निषाद, कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार साहनी, सफाई नायक मिस्टर खाँन,सुजीत यादव, समेत आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लिपिक अजय कुमार निषाद नें बताया कि वृक्षारोपण का कार्य प्रतिदिन नगर के सभी 11 वार्डों में किया जायेगा।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ