Header Ads Widget

मेडिकल कॉलेज में छत से मजदूर की गिरकर हुई मौत, दूसरे मंजिल पर निर्माण कार्य के दौरान कोई घटना

मेडिकल कॉलेज में छत से मजदूर की गिरकर हुई मौत,
दूसरे मंजिल पर निर्माण कार्य के दौरान कोई घटना 

बिना पोस्टमार्टम के ही शव को  घर भेजा

गुस्साए श्रमिकों ने  निर्माण कार्य बन्द किया

✍️संवददाता - देवेंद्र यादव
 जौनपुर। सिद्दीकपुर के उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में रात में काम करने के दौरान छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई ।उसे बिना पोस्टमार्टम के उसके घर सब को भेज दिया गया। इस घटना से आक्रोशित मजदूरों ने काम को बंद कर दिया 

जानकारी के अनुसार उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है और निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के लिए कुछ काम रात में भी कराया जा रहा था। जिससे शनिवार की रात 10 बजे 35 वर्षीय इशहाक मोमिन मजदूर दूसरी मंजिल से गिरने के दौरान वह घायल था। आनन-फानन में लोग उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।उसके साथ ही श्रमिकों ने इशहाक मोमिन का शव मेडिकल कॉलेज में वापस लाया और शव रखकर वह आक्रोश जाहिर करने लगे। और निर्माण कार्य को भी बंद कर दिया । सडक पर चक्का जाम करना चाह रहे थे ।इसी दौरान उसके निर्माण एजेंसी के ठेकेदारों, जिम्मेदार पहुंचे । वह उन्हें समझा-बुझाकर शव को उनके घर मालदा भेज दिया । बता दें कि वेस्ट बंगाल के मालदा जिले के दरियापुर गांव के निवासी इसहाक मोमिन के तीन बच्चे व पत्नी फूलबानो मोमिन मौजूद थे ।जिन्हें शव के साथ भेज दिया गया। घटना को लेकर श्रमिकों में काफी आक्रोश है। श्रमिकों ने काम बंद रखा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ