Header Ads Widget

शार्ट सर्किट की वजह से लगी मड़हे में आग

शार्ट सर्किट की वजह से लगी मड़हे में आग

पात्र गृहस्थी का सामान समेत जलकर खाक

✍️ रिपोर्टर दीपक विश्वकर्मा
सरायख्वाजा ।स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत लपरी गांव में बीती रात 12:00 बजे के लगभग शॉर्ट सर्किट से आग लग गया। आग इतनी भीषण थी कि जब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाते, तब तक मड़हा आग से पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार लपरी गांव निवासी राजबहादुर बिन्द के आंख से कम दिखाई देने का कारण वह लॉकडाउन से अब काम नहीं कर पाते थे ।और इनकी चार बेटियां हैं बाकी और कोई सहारा नहीं।कोरोना महामारी से राज बहादुर बिंद की के घर वैसे भी पैसे की किल्लत थी।वैसे में अब शार्ट सर्किट से आग लग जाने से खाद्यान की समस्या आ गयी।ऐसे में अब प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है की जरूरतमंद को जरूरी सरकारी सुविधा मिल सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ