विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हाईटेंशन तार से कभी भी हो सकता है बड़ी दुर्घटना
✍️ रिपोर्टर दीपक विश्वकर्मा
सरायख्वाजा सिद्दीकपुर राजकीय आईटीआई के सामने जौनपुर से शाहगंज रोड मार्ग के बगल में 11हजार बोल्टेज का खम्भा दुर्घटना को दावत दे रहा है जब कि विद्युत विभाग इस पर नजर अंदाज कर रहे है जिसमे वहा पर रह रहे लोगों के बीच बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है सिद्धीकपुर राजकीय आईटीआई जौनपुर से शाहगंज रोड मार्ग हाईटेंशन तार ले जाया गया जिससे कि खंभे के नीचे का पूरा हिस्सा टूटकर सिर्फ खंभे के लगे निचले तार पर रुका हुआ है और उसी के सहारे खड़ा है यह विद्दुत विभाग की बड़ी लापरवाही है यह 11 हजार हाइटेंशन तार दे रहा है दुर्घटना की दावत और विद्दुत विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है!
0 टिप्पणियाँ