जौनपुर बरसठी स्थानीय थाना क्षेत्र के निगोह बाजार के मुकिन पुत्र सलमान उम्र 12 वर्ष अमरूद के पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ रहा था। तभी सलमान का पैर अचानक फिसल जाने से वह जमीन पर आ गिरा जहां उसके सीने में गंभीर चोट आ गई। और वह बेहोश हो गया जिसे परिजनों ने सीधे बनारस मोड़ेया स्थित विवेक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में डॉक्टर ने जब सलमान की हालत गंभीर देखी तो जांच के दौरान पता चला सलमान की पसली की हड्डी टूट कर आंत में फस गई है। जिसका बगैर इलाज करें वह ठीक नहीं हो पाएगा। परिजनों से ऑपरेशन के लिए डेढ़ लाख रुपए भी तुरंत जमा करवाया गया और ऑपरेशन भी सक्सेज हो चुका था। लेकिन अचानक जब रात में सलमान की हालत गंभीर परिजनों ने देखा तो डॉक्टरों को बुलाया जहां डॉक्टर आकर के 1800 का 4 इंजेक्शन और 500 का 4 इंजेक्शन तुरंत परिजनों को भेजकर मेडिकल से मंगवाए और 8 इंजेक्शन को एक में ही मिला कर साथ में सलमान को लगाया गया। तभी सलमान के मुंह से तेजी के साथ चीख निकली और वह कुछ ही पलों में अपना दम तोड़ दिया।
जिस पर सलमान के पिता मुकीम का और उसके पूरे परिवार ने आरोप अस्पताल और वहां पर तैनात डॉक्टर की लापरवाही बताई है। इसी वजह से सलमान की जान चली गई परिजनों में सलमान की मौत के बाद से ही कोहराम मचा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ