Header Ads Widget

निदेशक डॉ एमएस खान को शोक

निदेशक डॉ एमएस खान को शोक
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर) । हबीब हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ एमएस खान के भाई डॉ शकील अहमद की बहु तहसीन ख़ातून 38 वर्ष का लंबी बीमारी के बाद सोमवार की सुबह निधन हो गया । वारणसी स्तिथ अस्पताल में उन्होंने करीब आठ बजे अंतिम सांस ली । सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया । पैतृक गांव जमदहा में चिकित्सक, समाजसेवी और अन्य लोगों ने आवास पहुँचकर गहरा शोक जताया । पुश्तैनी कब्रिस्तान में उन्हें सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए ख़ाक किया गया । नमाज़- ए जनाज़ा गुरैनी मदरसे के नाज़िम मौलाना अब्दुर्रहीम ने अदा की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ