Header Ads Widget

चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल नें गरीब असहायों को बाटे कम्बल

चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल नें गरीब असहायों को बाटे कम्बल
 
नगर में रह रहे हर गरीबों की सेवा करना हमारा प्रथम कर्तब्य : ज्योती कृष्णा जायसवाल

✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत। चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल नें कार्यालय नगर पंचायत केराकत में अपने साथ चेयरमैन प्रतिनिधि एवं यूवा नेता कृष्णा जायसवाल 'गोलू'  के संग बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब व असहाय व्यक्तियों को  कम्बल वितरण का कार्य किया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल गोलू नें कहा कि ठंड में नगर के सभी जरूरत मन्द व्यक्तियों को कम्बल वितरण किया जायेगा। आज मोहल्ला नरहन प्रथम और नालापार प्रथम वार्ड के लोगो को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पाते ही गरीब बुजुर्गो ने चेयरमैन को आशीर्वाद  दिया। और कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल 'गोलू' ने कहा की आज पहला दिन कम्बल वितरण का  है बारी बारी सभी वार्डो के लोगों को कम्बल वितरण किया जायेगा।  इस अवसर पर लिपिक अजय कुमार निषाद, कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार साहनी, सभासद फिरोज खान, सरिता, मंजू देवी, व सभासद प्रतिनिधि बल्लू, रिंकू आदि लोग उपस्थित रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ