Header Ads Widget

शिक्षा, बेरोजगारी पार्टी का मुख्य मुद्दा: शशिकांत तिवारी

शिक्षा, बेरोजगारी पार्टी का मुख्य मुद्दा: शशिकांत तिवारी 

यूपी की छः सीटों पर लड़ रहे है चुनाव


✍️रिपोर्ट. यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) । राष्टवादी पार्टी ऑफ़ इंडिया के मण्डल प्रभारी शशिकांत तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से ही देश की राजनीति तय होती है लेकिन दुर्भाग्य से यह सूबा विकास से पूरी तरह उबर नही पाया है । जातिगत राजनीति के तिलसम से  सभी पार्टियों ने छला है । आज हालत यह हो गई है कि युवा बेरोजगार है । गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर सरकार आंकड़ेबाजी कर रही है ।  
वह रविवार को शाहापुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । 
उन्होंने कहा कि जौनपुर सदर से मैं खुद चुनाव लड़ रहा हूँ । अभी 6 सीटों पर कंडीडेट तय हुए है । यूपी सरकार पर निशाना साधते हए कहा कि किसानो का शोषण हो रहा है । उन्हें सहयोग राशि देकर लॉलीपॉप दिया जा रहा है । हमारी पार्टी परिवर्तन के लिए जनता के बीच जा रही है । 
एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र महज चुनावी है । आम जनता से कोई सरोकार नही है । गोरखपुर से भी पार्टी चुनाव लड़ रही है, मोदी के संसदीय क्षेत्र वारणसी से भी कंडीडेट उतारेगी । 

वार्ता में आलोक तिवारी, सत्यप्रकाश, स्मृति तिवारी, लक्ष्मीकांत, जानू समेत अन्य लोग शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ