एक ही रात चोरों ने बनाया दो घरों को निशाना
एक लाख से अधिक की हुई चोरी
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
✍️रिपोर्ट-मोहम्मद असलम खान
केराकत। क्षेत्र के तरियारी गाँव में गुरुवार की रात चोरों ने छत के रास्ते से घुस कर छोटे लाल के घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखा कान की बाली, चैन, झालर, फुरकी, पायल व नगद सात हजार रुपए पर हाथ साफ कर नौ दो ग्यारह हो गए। घटना के दौरान परिजन बगल वाले कमरे में सोए थे। सुबह बिखरा हुआ सामान देख कर पैरो तले जमीन खिसक गई। इसी प्रकार लालता राम के घर का ताला तोड कर चोरों ने सोने की अंगुठी, झालर, पायल व दस हजार रूपए नगद पर साथ साफ कर दिए।
चोरी की सूचना पर पहुॅंची पुलिस जांच पड़ताल करती रही। जांच पड़ताल में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।
0 टिप्पणियाँ