Header Ads Widget

होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

नन्हें मुन्ने छात्रों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा: प्रबंधक बृजेश कुमार जायसवाल।
 
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत। केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम  छितौना में स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित साप्ताहिक खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम के अन्तर्गत पहले‌ दिन फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में स्कूल के नन्हे-मुन्हे छात्रो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया| जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक परिधानों को पहन कर, उनके बारे में बोला भी| यह प्रतियोगिता चार वर्गों मे आयोजित की गयी थी| 
जिसमें प्री प्राईमरी वर्ग में एलकेजी की मानवी रघुवंशी को प्रथम, यूकेजी के छात्र भार्गव सिंह को द्वितीय एवं यू के जी के ही छात्र फहद, फरहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ| प्राईमरी वर्ग में अदिति गुप्ता, वैष्ण्वी शर्मा, प्रिया साहू को प्रथम स्थान, निषिका सिंह,रूही यादव, प्रिया साहू को द्वितीय स्थान, एलीशा यादव, नैन्सी सिंह गौतम, भूमि पाण्डेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ| पूर्व माध्यमिक वर्ग में समृद्धि जायसवाल,जोया रिजवी को प्रथम स्थान, अंकिता शर्मा, आदर्श यादव को द्वितीय स्थान,किंजल चौरसिया, श्रेया राव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ| माध्यमिक वर्ग में मान्या जायसवाल, आशना यादव, अर्पिता यादव, सिद्धि जायसवाल को प्रथम स्थान, मोहम्मद फैज को द्वितीय स्थान,शालू पाल, कशिश चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ| कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध-निदेशक बृजेश कुमार जायसवाल ने फीता काटकर एवं माता सरस्वती के फोटो पर पुष्प अर्पित कर, दीप जलाकर किया|यह कार्यक्रम मंजुला पाठक, शिखा सिंह एवं दिब्यांशु गुप्ता के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ| कार्यक्रम का संचालन स्कूल के ही छात्र गौरव चौरसिया,रीतिका चौरसिया ने किया| विद्यालय प्रबंधक बृजेश कुमार जायसवाल ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया| इस अवसर पर पंकज मौर्य, राहुल यादव, प्रशांत शुक्ला, शिवम् शुक्ला,दिव्यांशु गुप्ता, सौभाग्य जायसवाल, मंजुला पाण्डेय, अंजली सिंह, शिखा सिंह, किरन पाल, पूजा यादव, संगीता चौहान, नूर फात्मा, मीना मौर्या, मोनिका गिरि, पूजा यादव, शिवानी‌ मिश्रा, समेत समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहें|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ