Header Ads Widget

एसपी ने किया लाइनबाजार थाने का निरीक्षण

एसपी ने किया लाइनबाजार थाने का निरीक्षण

फरियादियों के साथ करें अच्छा व्यवहार : डॉ.कौस्तुभ
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद

जौनपुर। एसपी डॉ.कौस्तुभ ने शनिवार को लाइनबाजार थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में साफ सफाई के लिए विशेष ध्यान देने की नसीहत दी। उन्होंने थाना परिसर पहुंचते ही बैरक, मालखाना, शस्त्रागृह, कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव, हवालात, महिला हेल्प डेस्क व भवन का जायजा लिया। हिस्ट्रीशीटरों व सक्रिय अपराधियों की चेकिग और संबंधित रजिस्टर में उसकी प्रविष्टि करने का निर्देश दिया। इस दौरान मौजूद सिपाहियों और थाने के अन्य स्टाफ को उन्होंने निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। उनकी समस्या को सालीनता से सुने और उसका निस्तारण करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ