दुघर्टना में घायल चौकीदार की इलाज के दौरान मौत
ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा था उपचार
खुटहन थाने पर चौकीदार के पद पर थे तैनात
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद
जौनपुर। तीन दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल चौकीदार फिरतू उर्फ खुदरु गौतम(53 वर्ष) की ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान शनिवार की भोर में मौत हो गयी। बताते है कि सिर में गम्भीर चोट लगने के बाद ट्रामा सेंटर में उनके सिर का ऑपरेशन हुआ था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। चोट अतिगम्भीर के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया। मनहूस खबर सुन परिजनों में कोलाहल मच गया। वह खुटहन थाने में चौकीदार के पद पर तैनात थे। शव घर पहुचते ही परिजन बदहवास होकर शव से लिपटकर रोते बिलखते लगे। पत्नी बरफा देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
इमामपुर गांव निवासी फिरतू उर्फ खुदरू गौतम बीते बुधवार की देर शाम किसी घरेलू कार्य को लेकर इमामपुर बाजार से गौसपुर की तरफ पैदल जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात बाईक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। गंभीरावस्था में आसपास के लोग उन्हें बेहतर चिकित्सा हेतु स्थानीय सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने सिर में अतिगम्भीर चोट लगने की वजह से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था।
0 टिप्पणियाँ