Header Ads Widget

बालिका इंटर कालेज में 2024 के प्रबंधक का चुनाव हुआ था नियमों के विपरीत

बालिका इंटर कालेज में 2024 के प्रबंधक का चुनाव हुआ था नियमों के विपरीत

पूर्व प्रबंधक के आरोपों के बाद जाँच में सच्चाई आई सामने
✍️ रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। नगर के पुराना चौक स्थित बालिका इंटर कॉलेज में प्रबंधक पद पर चल विवाद पर विभाग द्वारा जांच के बाद सारा मामला खुल सामने आगया।और इस तरह प्रबंधक विवाद पर एक तरह मामले का पटाक्षेप हो गया।

 जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने दीपक कुमार गुप्ता की प्रबंधक पद की अनुमान्यता निरस्त कर दी है।

पूर्व प्रबंधक प्रेम प्रकाश आर्या ने दीपक कुमार गुप्ता पर कई आरोप लगाए थे। इनमें प्रबंध समिति चुनाव में धांधली, दस्तावेजों में हेराफेरी और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार शामिल था।


जांच में पता चला कि 23 सितंबर 2024 को हुआ प्रबंधक चुनाव नियमों के विपरीत था। चुनाव विद्यालय की 84 सदस्यीय पुरानी साधारण सभा की बजाय 45 सदस्यीय नई सूची से कराया गया। विद्यालय की प्रशासनिक योजना के अनुसार चुनाव पूर्ववर्ती सूची से होना चाहिए था।

जांच में यह भी सामने आया कि 3 अप्रैल 2022 के चुनाव के समय दीपक कुमार गुप्ता साधारण सभा के सदस्य नहीं थे। उनके सदस्य बनने की प्रक्रिया भी स्पष्ट नहीं थी।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन तथ्यों के आधार पर दीपक कुमार गुप्ता की प्रबंधक पद की अनुमान्यता और हस्ताक्षर प्रमाणन रद्द कर दिया है। आदेश की प्रति संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल, वित्त एवं लेखाधिकारी जौनपुर, उप प्रबंधक अशोक कुमार यादव और दीपक कुमार गुप्ता को भेजी गई है।

बालिका इंटर कालेज में प्रबंधक पद के विवाद पर शिक्षा विभाग द्वारा किये जांच और आई रिपोर्ट नगर में चर्चा का विषय बना रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ