शाहगंज में अंबेडकर प्रतिमा की उंगली तोड़ी,हिरासत में आरोपी
ग्रामीणों में भारी आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस ने कराया मरम्मत
✍️रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताखा पूरब ग में रविवार रात को डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि प्रतिमा की उंगली टूटी हुई है। इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
खबर फैलते ही बसपा के वाराणसी मंडल प्रभारी अनिल गौतम, विधानसभा अध्यक्ष विकास गौतम और नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने प्रतिमा की मरम्मत कराई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने गांव के एक युवक पर प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ