Header Ads Widget

हजरत इमाम हुसैन की याद मे निकाला दो मोहर्रम का जूलूस

हजरत इमाम हुसैन की याद मे निकाला दो मोहर्रम का जूलूस

✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगज(जौनपुर)। नगर के नई आबादी स्थित अजाखाना वकील अहमद मरहूम पर रात्रि मे दो मोहर्रम की मजलिस मौलाना महमूद साहब पेश इमाम मास्जिद चाँद बीबी ने पढी ।

तकरीर में मौलाना ने कहा की हमे हजरत इमाम हुसैन के बताये रास्तो पर चलना चाहिये ।
मजलिस के बाद शबीहे अलम जुल्जना बरामद हुआ लोगो ने  जेयारत की नौहा मातम करते हुये जुलूस तहसील गेट, खुटहन तिराहा, सुरापुर तिराहा, मुशीर गली ,सेन्ट थामस रोड व चौक होते हुये इमाम बरगाह छंगू मरहूम पर सुबह 4 बजे समाप्त हुआ ।
बहरुनी अन्जुमन अजादारिया हुसैनाबाद,अब्बासिया सैदपुर,गुन्चये बडागाब,मोईनुल मोमनीन भादी ने पुर्दद नौहा पेश किया ।
इस मोके पर फिरोज अहमद आलिम हुसैन मुशीर हसन जिशान राजू पुर्व सभासद गुफरान अहमद आदि लोग मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
 जुलूस मे सैकड़ों माहिलाये बच्चे शामिल थे जुलूस समाप्त होने के बाद जुलूस के मिन जानिब शबीह हैदर ने लोगो का शुक्रिया अदा किया   ।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौके पर तैनात रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ