Header Ads Widget

उधारी मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी

उधारी मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी

✍️रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। कभी कभी अपने ही पैसे पाने के लिए इंसान को नाकों चने चबाना पड़ता हैं। कुछ ऐसा ही मामला रविवार को देखने को मिला जहाँ भुगतभोगी अपनी गुहार लगाने कोतवाली पुलिस पहुंचा।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नगर से सटे ग्राम डिहवा भादी निवासी फरहान ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया की खानजहापुर निवासी शशांक यादव को लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व उधार के तौर पर आठ लाख जिसमे से कुछ नगद और कुछ ऑनलाइन पेमेंट किया था।अब जब मुझे जरूरत पड़ी औऱ मैंने शशांक से अपने पैसे माँगा तो वह गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है।भुगतभोगी के अनुसार लभगभ छह माह पूर्व इसी मामले में एक सुलह नामा हुआ था जिसमे देनदार ने एक सीमा अवधि में पैसा वापस करने की बात कही थी।मगर फिर भी वह पैसा नही लौटाया।
फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ