ठगी की शिकार महिला के आरोपियो का कोई सुराग नही लगा सकी पुलिस
✍️ रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। ठगी की शिकार हुई एक महिला के आरोपियों तक पुलिस लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नही लगा सकी।जबकि बताया जाता है।ठगी की वारदात के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।
बतातें चले की ग्राम गोल्हागौर निवासिनी ज़िकरा पत्नी रिजवान दिनांक 22 जून को अपने घर से शाहगंज खरीददारी करने आयी थी।
पीड़िता के अनुसार अभी वह नगर के कोतवाली चौराहे पर थी।अचानक दो आदमी उसके पास आये और सरकारी अस्पताल का पता पूछे।उसके दोनों आदमियों ने कुछ स्प्रे जैसा उसके चेहरे पर मारे और वह अपना सुध बुध खोकर उन दोनों आदमियों के अनुसार उनके पीछे पीछे जाने लगी।आरोप है।की दोनों व्यक्तियों ने लगभग दस मीटर आगे जाने के उसके हाथ से पर्स ले लिए जिसमे सोने की कान की बाली एक अंगूठी,छह हजार रुपये तथा मोबाइल निकाल लिए।लभगभ आधा घण्टा बीतने के बात जब होश आया और पर्स देखा तो सब कीमती सामान गायब थी।पीड़ित के अनुसार उसने उसी दिन मामले की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी।और वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी है।जिसमे साफ देखा जा सकता है दो आदमी आगे आगे और पीड़िता उनके पीछे चल रही है।
इस सम्बंध प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया की अभी कोई गिरफ्तारी नही हुई है।जांच जारी है।
0 टिप्पणियाँ