दबंग ने रोडवेज परिचालक को पीटा, बैग छीना
रोडवेज कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ा,फिर चकमा देकर हो गया फरार
✍️रिपोर्ट : नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। स्थानीय रोडवेज पर मनबढो का इतना मन बढ़ गया है की आये दिन किसी न किसी चालक या परिचालक को मारपीट देते हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शिव कुमार मिश्रा पुत्र माता प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम कलाफ़तपुर थाना पवई जनपद आज़मगढ़ जो परिवहन निगम के शाहगंज डिपो में परिचालक के पद पर तैनात है।
आरोप है की उक्त परिचालक शुक्रवार की दोपहर रोडवेज परिसर में मौजूद था तभी गौतम उपाध्याय आया और दिनदहाड़े मेरा बैग छीन कर भागने लगा।मौके पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों के सहयोग से पकड़ा गया।किन्तु पुनः चकमा देकर फरार हो गया।परिचालक ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया की उक्त दबंग जाते जाते जान से मारने और रोडवेज परिसर को उखाड़ देने की धमकी देकर गया।
फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ