Header Ads Widget

आर.के. इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं को मिले टैबलेट, चेहरों पर खिली मुस्कान

आर.के. इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं को मिले टैबलेट, चेहरों पर खिली मुस्कान

सही उपयोग से ही मिलेगा सार्थक परिणाम-अजीत सिंह चौहान
✍️ रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी

शाहगंज (जौनपुर)। आर.के. इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि  संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. जे.पी. दुबे द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक अजीत सिंह चौहान ने छात्रों को टैबलेट वितरित किए और उन्हें तकनीक का सदुपयोग कर अपने सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना शिक्षा को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. जे.पी. दुबे ने शासन की इस पहल की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा में डिजिटल उपकरणों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है और छात्रों को इसका सकारात्मक उपयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य श्रीजीव कृष्णन कुट्टी ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार जताया।

उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत संस्थान के जीएनएम, एएनएम, डीओटी, डीपीटी, एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे, प्लास्टर आदि विभागों के छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में उपप्राचार्या श्रीमती मंजूषा मधु, डॉ. सत्य प्रकाश अस्थाना, डॉ. विपिन कुमार यादव, डॉ. वसीम अहमद, मोहम्मद आतिफ, आशीष यादव, श्रीमती गीता राव, श्रीमती सोनम यादव, श्रीमती रचना पाल, सुश्री प्रियंका पाल, लक्ष्मी यादव, उमा, संतोष यादव, संदीप विश्वकर्मा, सूरज चौहान, सनिया राज बहादुर समेत समस्त शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ