Header Ads Widget

आमने सामने बाइकों की भयानक टक्कर,दो युवकों की मौत

आमने सामने  बाइकों की भयानक टक्कर,दो युवकों की मौत

मासूम सहित दो की हालत गम्भीर, जिला अस्पताल रेफर
✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। मौत कब किसकी कहां आजाएं कुछ कहा नही जा सकता।प्रदेश कमाने जा रहे एक युवक की प्रदेश पहुंचने से पहले ही भयानक हादसे का शिकार हो गया।जिसमें उसके साथ एक अन्य युवक की मौत हो गयी।जबकि एक मासूम और एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के ग्राम बांगर करौंदीकला निवासी 23 वर्षीय अरविंद पुत्र रामजीत अपने चचेरे भाई 16 वर्षीय नीरज पुत्र रामजस के साथ एक बाइक पर सवार होकर  बुधवार की सुबह प्रदेश जाने के लिए शाहगंज रेलवे स्टेशन के लिए निकला था । अभी वह कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव पुलिस चौकी के पास पहुँचा ही था । कि विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से सीधी टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी भयानक थी की दोनों बाइक पर सवार एक मासूम सहित चार लोग दूर जा गिरे।

और बाइक के परखच्चे उड़ गए। जिससे चारो बुरी तरह घायल हो गए।आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां अरविंद को   डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।जबकि उसके साथ साथ  बाइक चला रहा धीरज का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए बेहतर उपचार हेतू जिला अस्पताल भेज दिया गया।
वहीं दूसरे बाइक सवार बुरी तरह घायल 20 वर्षीय मोनू अग्रहरि पुत्र जय प्रकाश निवासी अरसियां थाना सरपतहां को हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही मोनू अग्रहरि की भी मौत हो गयी।जबकि उसके साथ बाइक पर बैठा 12 वर्षीय मासूम आशीष पुत्र भारत को भी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतू चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं जब घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को हुई तो रो रो कर बुरा हाल हो गया।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम हेतू दोनों शवों को जिला अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्यवाई में जुट गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ