पत्रकारिता की दुनिया में एक नया आयाम स्थापित कर रहे हैं मोहम्मद असलम खॉंन
डाक्टर संतोष कुमार गिरि ने मोहम्मद असलम खाॅंन को सम्मानित कर, कहा- निष्पक्ष लेखनीय और साहसिक पत्रकारिता की मिसाल पेश कर रहे हैं
केराकत, जौनपुर। कांग्रेस कमेटी जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ, एवं जफराबाद के विधानसभा प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डाक्टर संतोष कुमार गिरि ने अपने निवास स्थान खर्गसेनपुर थानागद्दी में स्थित डिस्पेंसरी पर यूवा पत्रकार मोहम्मद असलम खाॅंन को सम्मानित किया।
डाक्टर संतोष कुमार गिरि ने कहा कि समाज के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार अपने जान की बाजी लगाकर अपनी लेखनीय के माध्यम से ज़रूरत मंद, मजबूर, लोगों के आवाज़ को अपने पेपर और चैनल के जरिए प्रकाशित करते हैं। जो बहुत ही बहादुरी का और दिलेरी का काम है।
जिला उपाध्यक्ष डाक्टर संतोष कुमार गिरि ने कहा कि हमारी पहचान निष्पक्ष लेखनीय के माध्यम से पत्रकार मोहम्मद असलम खाॅंन से हुई है। जो किई वर्षों से है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ये और ऊंचाइयों पर जायें दिन प्रतिदिन और तरक्की करें अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें।
डाक्टर संतोष कुमार गिरि ने मोहम्मद असलम खाॅंन को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी मुबारकबाद देते हुए कहा कि मैं इनको आशिर्वाद देता हूं कि ये और ऊंचाइयों पर जायें इनको किसी की नजर न लगे इश्वर इनकी हमेशा मदत करे और इनको हर बलाओं मुसीबतों से दूर रखें। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के नेता एवं केराकत ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ