अयान गोली कांड-का एक आरोपित गिरफ्तार
बताई घटना की पूरी कहानी,पढ़िए पुलिस की जुबानी
कोर्ट में सरेंडर कर चुके अभियुक्त आदिल को रिमांड में लेने के लिए अभी तक नही किया कोर्ट में आवेदन
✍️ रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। अयान गोली कांड में शुरू से ही पुलिस कप्तान की मॉनिटरिंग और 15 दिन बीत जाने के बाद पुलिस को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफल रही।
दो दिन पूर्व पुलिस कप्तान मामले की जांच पड़ताल करने खुद शाहगंज पहुंचे थे।और हर मूवमेंट पर नज़र बनाये तो एक आरोपित आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
*कैसे गिरफ्तार हुआ आरोपित मिल्लत नगर निवासी अशहद*
कोतवाली पुलिस के अनुसार रविवार की दोपहर स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अयान गोली कांड का एक वांछित अभियुक्त अशहद पुत्र अरशद निवासी मिल्लत नगर कोतवाली शाहगंज स्थानीय रोडवेज पर खड़ा कहीं भागने की फिराक में है।सूचना मिलने पर हरकत में आई कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र पांडेय, अनुज कुमार सिंह,कांस्टेबल अमरनाथ यादव,शशि चौहान, अमन यादव, धर्मेंद्र सिंह की टीम ने रोडवेज पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेरे बन्दी करके पुलिस द्वारा दबोच लिया गया।
*अशहद ने पुलिस को बताई घटना की कहानी, जानिए पुलिस की जुबानी*
पुलिस के अनुसार अभियुक्त अशहद से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया की 18.07.2025 को मैं अपने खालू फैजान के घर पर उनके लडके अब्दुर्रहमान , आदिल पुत्र बब्बन निवासी अरन्द के साथ मौजूद था कि अतीकुर्रहमान अपने भांजों अयान व अफ्फान के साथ आया । अयान और आदिल एक-दूसरे को पहले से जानते थे तो आपस में मजाक करने लगे कि अयान ने गालिया देना शुरू कर दिया जब मैंने और अब्दुर्रहमान ने अयान को गाली देने से मना किया तो अयान हम लोगों को भी मां-बहन की गाली देने लगा तब मैंने और अब्दुर्रहमान ने आदिल से कहा कि इसे कमरे में ले जाकर आज ठीक कर दो । आदिल अयान को कमरे में ले गया और अयान के सीने में गोली मार दिया । इसके बाद हम लोग बचाने के लिये अयान को हास्पिटल ले गये थे।
*अभी भी कई सवाल हैं अनुत्तरित*
कोतवाली पुलिस ने जो घटना का विवरण अभियुक्त अशहद के हवाले से दिया है।इसमें बहुत से सवालों के जवाब मिलने अभी भी बाकी है।
जैसे जिस हथियार से गोली मारी गयी।वह मौके पर आई कैसे और कहां से।
पुलिस ने असलहा बरामद करने का अभी तक कोई जिक्र नही किया गया।
जिस खेतासराय के चर्चित डॉक्टर का नाम बार बार आरहा है।उस पर क्या कार्यवाई हुई।क्योंकि मृतक के परिजनों के अनुसार अयान को गोली लगने के बाद से जब शाहगंज के दो प्राइवेट डॉक्टरों ने रेफर किया उसके बाद से उसी डॉक्टर की बड़ी भूमिका बताई जा रही है।
*क्या कहा डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने*
जब इस बारे में शाहगंज के डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान से पूछा गया तो उन्होंने कहा की जिस असलहे से गोली चली थी।उसे अभी बरामद नही किया सका है।उन्होंने आगे कहा की असलहे की जानकारी अभियुक्त आदिल से पता चलेगा।
*अभी तक आदिल के रिमांड के लिए पुलिस ने कोर्ट में नही किया है आवेदन*
इस मामले में सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया की आदिल से पूछताछ के लिए कोर्ट से आवेदन किया जाएगा।फिलहाल अभी कोई आवेदन नही किया गया है।
*डॉक्टर पर भी होगी विधिक कार्यवाई*
सीओ अजीत सिंह ने बताया की जिस डॉक्टर का नाम बार बार आरहा है आगे की जांच के बाद उसपर भी विधिक कार्यवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ