Header Ads Widget

डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान होगी कार्यवाई-एआरटीओ

डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान होगी कार्यवाई-एआरटीओ

✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। इस सम्बंध में जब जौनपुर जनपद के एआरटीओ सत्येंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो पहले तो उन्होंने शाहगंज में वाहनों की जांच से पल्ला झाड़ा।मगर फिर कहा की खेतासराय तक टीम जाती है और ऐसे डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाई होती है।शाहगंज में कार्यवाई या जांच के सवाल पर उन्होंने जगह का हवाला देते हुए असमर्थता जताई और कहा की थाने में जगह नही है।वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त स्थान नही मिल पाता।आगे उन्होंने कहा की कई बार शाहगंज के कई स्कूली वाहनों जो मानक के विपरीत थे।उनपर कार्यवाई कर चालान किया गया है।

अब यहां भी वहीं सवाल उठता है की बड़े कान्वेंट स्कूलों के वाहनों के अलावा नगर में स्थित स्कूल संचालकों के स्कूली वाहन उतनी दूरी से बच्चे हैं नही तो इन पर कैसे कार्यवाई हो।क्योंकि परिवहन विभाग के अनुसार शाहगंज में जगह ही नही है।
अब देखना यह होगा की विभाग कोई ठोस कदम उठाता है या फिर किसी बड़ी दुर्घटना के इंतज़ार में इंतज़ार करता है।तब शायद इनकी तन्द्रा भंग होगी।फिलहाल नौनिहालों की सुरक्षा राम भरोसे ही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ