जल्द हो सकता है शाहगंज नगर पालिका का सीमा विस्तार,राजनैतिक हलचल बढ़ी
नटोली,सुरिस, कौड़ियां, सबरहद,खरौना, ताखा पूरब, ताखा पश्चिम सहित कुल ग्यारह गॉंव होंगे शामिल
✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। कई वर्षों से नगर पालिका परिषद शाहगंज की सीमा विस्तार की मांग चली आरही है।और तो और हर पांच वर्ष के निकाय चुनाव सीमा विस्तार एक अहम मुद्दा भी बना रहता है।मगर आज तक इस मुद्दे और मांग पर कोई ठोस कदम नही उठाया जा सका।
पूर्व चैयरमैन गीता प्रदीप जायसवाल के कार्यकाल में एक सीमा विस्तार का प्रस्ताव शासन को भेजा जाना बताया जाता है।मगर फिर धीरे धीरे वो मामला भी ठंडे बस्ते में चला।समय अपनी रफ्तार से चलता रहा।नगर की सत्ता बदली और नगर पालिका की कमान रचना सिंह के हाथों में आई।अब फिर से एक बार सीमा विस्तार की सुगबुगाहट बहुत तेज़ी से होने लगी है।जिसका इशारा नगर पालिका की सभासद ने सोशल मीडिया पर भी ज़ाहिर कर चुकी हैं।सूत्रों की अगर माने तो सीमा विस्तार का प्रस्ताव सदन में पारित होकर उसको अंतिम रूप रेखा की तैयारी बहुत तेज़ी से चल रही है।फाइल तहसीलदार, एसडीएम के संतुति के डीएम के पास जाना है।जहां से फाइल आगे सरकार तक पहुंचेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा विस्तार में नगर से एकदम सटे कुल नौ गॉंवों को शामिल किए जाने की बात सामने आरही है।
अब आगे देखना होगा की सीमा विस्तार इस बार क्या वास्तव में मूर्त रूप लेगा।या फिर वर्षों से चली आरही है फाइल फाइल खेल कर ठंडे बस्ते में फिर से समा जाएगी।
जब इस सम्बंध में चैयरमैन पति व प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी पूछा गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा की सीमा विस्तार का प्रस्ताव डीएम तक पहुंच चुका हैं।अब वहां से संतुति होने के बाद फाइल सचिवालय चली जायेगी।और सरकार के मनसानुरूप जो होना है वह होगा।उन्होंने आगे कहा की सीमा विस्तार सर्किल के चारो दिशाओ में होगी।कितने गॉंव शामिल किए जाने के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कुल ग्यारह गॉंव प्रस्ताव में है जिसमे नटोली,सुरिस, कौड़ियां, सबरहद,खरौना, ताखा पूरब, ताखा पश्चिम आदि गॉंव शामिल किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ