अयान गोलीकांड का फंसा पेंच, बीत गए तेरह दिन, आखिर कब साल्व होगा केस
मुख्य आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर-सूत्र
एसपी पहुंचे शाहगंज कोतवाली, तीन डॉक्टरों से घण्टो हुई पूछ ताछ
✍️ रिपोर्ट : नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। बीते 18 जुलाई को नगर के मिल्लत नगर में मासूम 11 वर्षीय अयान पुत्र अफ़ज़ल खान की गोली लगने से एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी।जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी।घटना का खुलासा भी घटना के दो दिन बीतने के बाद जब अयान की इलाज के दौरान मौत हुई तब सामने आई।इस मामले में मृतक अयान के ग्राम उसरहटा निवासी नाना अबुसाद खान ने लिखित तहरीर दी ।
मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह हर पहलूओं की गहनता से छानबीन कर रहे थे।धीरे धीरे एक सप्ताह से अधिक हो गया इस दौरान पुलिस ने दर्जनों को उठाया और घटना से सम्बंधित पूछताछ की मगर किसी ठोस अंजाम तक नही पहुंच सकी।
घटना के लगभग तेरह दिन बीतने के बाद सूत्रों से पता चला की घटना का मुख्य आरोपी आदिल शुक्रवार को पुलिसिया जाल को तार तार करते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया।सरेंडर की खबर लगते ही एक बार फिर मामला उभर गया।मृतक के परिजनों ने पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ से मिल कर एक डॉक्टर को जांच में आरोपी बनाने की मांग करते हुए नाम विवेचना में शामिल करने की बात कही।
उधर शुक्रवार को ही पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ शाम कोतवाली आ धमके और नगर के दो प्रतिष्ठित डॉक्टर और एक खेतासराय के चर्चित डॉक्टर से घण्टो पूछताछ हुई।इसी दौरान मृतक के पिता, नाना और माँ से पुलिस ने पूछताछ की।
हालांकि जब इस सम्बंध में पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा की अभी जांच जारी है।
फिलहाल अगर देखा जाय तो इस जांच में केस और उलझता ही नज़र आ रहा है।हत्या के कारणों का अभी भी एक रहस्य बना हुआ है।घटना के तेरह दिन बीत गए न तो अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी और न ही अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे तक पहुंच सकी है।वहीं मृतक के परिजनों का कहना है इस पूरे मामले में एक चर्चित डॉक्टर जो राजनैतिक रसूख रखता है की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है।
अब सच्चाई क्या है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
0 टिप्पणियाँ