Header Ads Widget

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो घायल, हालत नाजुक,अस्पताल में भर्ती

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो घायल, हालत नाजुक,अस्पताल में भर्ती
✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। तेज़ रफ़्तार रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार एक वृद्ध सहित दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र ग्राम डिहिया थाना खुटहन निवासी छत्रभान सिंह पुत्र हरि सिंह व दिनेश सिंह पुत्र बच्चा सिंह शनिवार की अपने बाइक पर सवार होकर शाहगंज आये थे।अपना काम करके वह दोनों क्षेत्र के ग्राम ग़ैरवां थाना सरपतहां अपने रिश्तेदार के घर त्रयोदशह में जा रहे थे की रास्ते मे सरिस के पास विपरीत दिशा से आ रही परिवहन निगम की आज़मगढ़ डिपो की बस ने उक्त बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे वह दोनों वहीं बाइक सहित गिर कर बुरी तरह घायल हो गए।आननं फानन में ग्रामीणों की मदद से एक निजी नर्सिंग होम में उपचार हेतू भर्ती कराया गया।जहां पर छत्रभान सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है।घायलों के परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए बस ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ