फर्जी कोऑपरेटिव बैंक के नाम पर गरीब मजबूरों से जमा कराया पैसा
अब हुआ फरार,दर्जनों महिलाएं और बुजुर्गों ने लगाई फरियाद
✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)।
आज के समय हर कोई जो कमज़ोर है गरीब है मजबूर है उसे तरह तरह सब्ज़बाग दिखाकर इसी समाज के कुछ लोग उन्होंने लूटने और पैसे ऐंठने में कोई कसर नही छोड़ते।और जब असलियत का पता चलता है तो बहुत देर हो चुकी होती है।फिर शुरू होता है थाना, तहसील कोर्ट कचहरी का सिलसिला।
कुछ ऐसा ही एक ताज़ा मामला शनिवार को तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर देखने और सुनने को मिला।जहां एक गॉंव की दर्जनों महिलाएं और बुजुर्ग अपनी व्यथा लेकर गुहार लगाने आये थे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलहज निवासी कमला प्रयाद पुत्र मोतीलाल के ऊपर गॉंव की दर्जनों महिलाओं ने तहसील पहुंच कर आरोप लगाया की कमला प्रसाद जो अपने आपको लोकहित भारतीय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड आफिस A 10 मीरा बाग न्यू दिल्ली में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत बताता है।आगे ग्रामीणों ने आरोप लगाया की कमला प्रसाद ग्रामीणों को विश्वास में लेकर गॉंव की तमाम महिलाओं और बुजुर्गों से आठ वर्ष पूर्व से पैसा जमा कराता रहा।जब काफी समय हो गया तो लोगों ने पैसा निकालने की बात कही तो पता चला की उक्त को-ऑपरेटिव प्राइवेट लिमिटेड पैसा लेकर भाग गई।जबकि कमला प्रसाद ने अपनी गारंटी पर ग्रामीणों से पैसा जमा करवाया था।ग्रामीणों का आरोप है की पैसा वापस मांगने पर गाली गलौज और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।शनिवार को तहसील दिवस पर पहुँचे ग्रामीणों ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करते हुए पैसा वापस कराने की मांग की।
बताते हैं उक्त प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने मलहज गॉंव से लगभग पचासों महिलाओं और पुरुषों का लाखों रुपया लेकर फरार है।
उक्त मौके पर सुषमा देवी,अर्जन, अभयराज, पियारी देवी, बरसातू, रोहित, रामकृष्ण पाल, उदयराज, प्रभावती, जग्गुराम, सीमा, किस्मत्ति, कुसुम, अनिल कुमार, रेखा, मन्जीता, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ