Header Ads Widget

मारपीट का फ़रार आरोपित को पुलिस ने घर से दबोचा

मारपीट का फ़रार आरोपित को पुलिस ने घर से दबोचा

खेतासराय पुलिस की सक्रियता से अपराधियो के हौसले पस्त
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)।  स्थानीय पुलिस ने रविवार को मारपीट, गाली गलौज और संपत्ति का क्षति पहुंचाने का फ़रार आरोपित को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया । उसे सम्बंधित न्यायालय पेश किया । 

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने यह कार्रवाई की है । 
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि वारंटी पप्पू पुत्र दलसिंगार को शाहापुर गाँव से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और सम्पत्ति क्षति के मामले में मुकदमा दर्ज है । न्यायालय में हाजिर नही हो रहा था । 
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उप निरीक्षक अजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल त्रिगुण कुमार और कांस्टेबल नीरज कुमार शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ