Header Ads Widget

अवैध हुक्का बार पर खेतासराय पुलिस का छापा

अवैध हुक्का बार पर खेतासराय पुलिस का छापा

नाबालिग युवक हुक्का पीते हुए पकड़े गए

सभी को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई

✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद

खेतासराय (जौनपुर)।  क्षेत्र के आजाद पुलिया के पास अवैध हुक्का बार पर गुरुवार की देर शाम पुलिस ने छापा मारा। डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम की इस कार्रवाई में एक दर्जन से ज्यादा नाबालिग युवक हुक्का पीते हुए पकड़े गए।

सभी को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां पुलिस द्वारा सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हुक्का बार के संचालक इरफान और अदनान को गिरफ्तार किया गया है हुक्का समेत अन्य केमिकल बरामद किए गए हैं, वहीं हुक्का पी रहे लगभग एक दर्जन से ज्यादा युवकों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की चर्चा होने लगी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने की उम्मीद जगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ