Header Ads Widget

नगर के विकास में कोई कोर कसर नही रहेगा बाकी, बनाया जाएगा प्रदेश का नम्बर वन नगर पालिका-रचना सिंह

नगर के विकास में कोई कोर कसर नही रहेगा बाकी, बनाया जाएगा प्रदेश का नम्बर वन नगर पालिका-रचना सिंह

चेयरमैन ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
✍️रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। शाहगंज नगर पालिका को प्रदेश का नम्बर वन आदर्श नगर पालिका बनाना हमारी प्राथमिकता में हैं।नगर के विकास और उत्थान में कोई कोर कसर बाकी नही रखा जाएगा।सरकार के सहयोग से नगर में विकास की गंगा वास्तव में बहेगी।

उक्त बातें शुक्रवार को नगर पालिका के सभागार में नगर में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास के बाद चैयरमैन श्रीमती रचना सिंह ने प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कहा।
वहीं चैयरमैन पति और प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी ने बताया की आज कुल 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।जिसका धन भी सरकार द्वारा अवमुक्त कर दिया गया है।होने वालों कार्यों में प्रमुख रूप से पुरानी बाज़ार स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्रों और नगर वासियों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी, तुलसी उद्यान को हाईटेक करना जैसे जिम, योगा आदि की आधुनिक व्यवस्था ।नगर में प्रकाश व्यवस्था के लिए लगभग तीन सौ स्ट्रीट लाइट,कूड़ा निस्तारण हेतू सुरिस में एमआरएफ सेंटर,कोतवाली रोड पर नगर पालिका की जर्जर दुकानों का नव निर्माण, बुढ़वा बाबा मंदिर के पास युवाओ के लिए ओपन जिम, कुल 25 सड़कों ब्लैक और इंटरलॉकिंग का निर्माण सहित कुल 11 योजनाओ का शिलान्यास किया गया।और आगे भी कई योजनाएं है जिनको जल्द ही प्रारूप तैयार कर कार्य का शुभारंभ कर दिया जाएगा।
उक्त मौके पर अरशद अंसारी,मकसूद हसन, जसीम खान,बेचन सिंह,सन्तोष अग्रहरि,नवनीत रॉय, सभासद कृष्णकांत सोनी, छेदीलाल वर्मा, आशुतोष डम्पी, श्रेयांस गुप्ता अप्पू, परवेज़ आलम, फैजान इराकी,शुभहान कुरैसी, अखिलेश यादव,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ