दुकान पर बैठने के लिए रखी पटिया को अराजकतत्वों ने तोड़ी
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत,जौनपुर। क्षेत्र के सेनापुर गांव निवासी विकलांग अशोक कुमार पुत्र फेकू चौधरी गांव के तिराहे पर स्थित एक गुमटी में चाय,पान व समोसा की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है।
दुकान पर ग्राहकों के बैठने के लिए पटिया का ब्रेंच बनाकर रखा था जिसे बीती रात अजारतत्वों ने तोड़ दी सुबह जब भुक्तभोगी दुकान खोलने पहुंचा तो बैठने के लिए रखी पटिया को टूटा देख अवाक रह गया।घटना की सूचना पर आस पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई।भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस मौके ए वरदात का मुआवना कर जांच पड़ताल में जुट गई।वही यह घटना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ