Header Ads Widget

जनपद जौनपुर में 96 यूपी बटालियन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

जनपद जौनपुर में 96 यूपी बटालियन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
संवाददाता मनीष यादव

जौनपुर। जनपद जौनपुर स्थित 96 यूपी बटालियन एनसीसी परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर शंकर सिंह गौतम को एनसीसी कैडेटों द्वारा भव्य सलामी दी गई। इसके उपरांत कमांडिंग ऑफिसर शंकर सिंह गौतम ने तिरंगा फहराया। समारोह को संबोधित करते हुए सीओ शंकर सिंह गौतम ने कहा कि एनसीसी कैडेटों में एकता और अनुशासन हमेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि देश के युवा राष्ट्रीय निर्माण की रीढ़ की हड्डी होते हैं और एनसीसी युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करती है।
इस मौके पर एडम कर्नल नवीन सिंह, सूबेदार मेजर गुरतेज सिंह, सूबेदार देवी सहन, सीएचएम दिवाकर, एएनओ कुंवर विक्रम, भभूती, रविन्द्र कुमार, दिनेश कुमार मौजूद रहे। वहीं हवलदार समीर, मोहित, सुनील, थकेन्द्र पुन, रविन्द्र राजभर, वासुदेव, जयसिंह सहित अन्य लोग भी समारोह में उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ