वेद मंत्रोच्चार संग होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनी बसंत पंचमी
नन्हे-मुन्नों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने मोहा मन, अभिभावकों ने की जमकर सराहना
अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही विद्यालय की पहचान : बृजेश जायसवाल
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत, जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम छितौना स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पावन पर्व पूरे श्रद्धा, उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। वेदों के मंत्रोच्चार के बीच हुए इस आयोजन ने विद्यालय परिसर को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए एक से बढ़कर एक नृत्य कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों और स्थानीय लोगों का मन मोह लिया। मासूम बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों को देखकर दर्शकों ने तालियों की गूंज के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों और ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रबंधक बृजेश कुमार जायसवाल की सराहना करते हुए कहा कि होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल न केवल शिक्षा बल्कि संस्कार और सांस्कृतिक मूल्यों को भी बच्चों में मजबूती से रोपित कर रहा है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक बृजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि विद्यालय में कड़े अनुशासन के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उनकी प्राथमिकता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को भी विशेष महत्व दिया जाता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ