आम जनता के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाने और कोरोना कॉविड के मरीजों को बेहतर उपचार देने की किया घोषणा
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। सत्ता पक्ष के बाद अब समाजवादी पार्टी के विधायक भी आम जनता की मदद के लिए खुलकर सामने आ गए हैं।
समाजवादी पार्टी से जौनपुर के तीन विधायकों ने गुरुवार को अपने अपने विधायक निधि से 25, 25 लाख रुपए डीएम जौनपुर को देने की घोषणा की। इसकी शुरुआत शाहगंज के सपा पविधायक पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने करते हुए कहा कि मेरे निधि से शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर
ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन व सुईथाकला में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संसाधन मुहैया कराई जाए।
ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन व सुईथाकला में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संसाधन मुहैया कराई जाए।
इसी प्रकार मल्हनी विधानसभा से हाल ही में नवनिर्वाचित लकी यादव ने भी 25 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है।
मछलीशहर के सपा विधायक पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर ने भी अपनी निधि से 25 लाख रुपए जिलाधिकारी जौनपुर को देने का पत्र जारी किया है।
बता दें कि कोरोनावायरस का प्रथम चरण जब शुरू हुआ था तो शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने उसी समय अपने विधायक निधि धन आवंटन कर उत्तम स्वास्थ्य के लिए सराहनीय पहल किया था। जो एक मिसाल बना, और प्रदेश भर के कुछ जनप्रतिनिधियों ने इसे आइडियल मानकर अपना अपना विधायक निधि देने का काम किया था।
♦️उपचार के अभाव में मरने वालों के लिए सीधे तौर पर भाजपा जिम्मेदार , ललई
जौनपुर। शाहगंज के सपा विधायक पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में भर्ती ना होने से मरने वालों के लिए सीधे तौर पर प्रदेश की भाजपा सरकार को दोषी बताया । विधायक ने गुरुवार को प्रेस को जारी लिखित बयान में आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर प्रदेश में कोई कार्य नहीं किया। कोरोना कोविद महामारी में पहले से बचाव का कोई इंतजाम नहीं किया। आम जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया। खुद जौनपुर में हर दिन उपचार के अभाव में दर्जनों लोग मर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन उपचार कराने के नाम पर सिर्फ झूठे दावे कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हम विधायकों ने अपने निधि से यह सराहनीय कार्य करके यह साबित कर दिया कि जनता के दुख दर्द को समझा और जनता का सही इलाज हो सके उनको बेड और ऑक्सीजन की कमी ना हो सके, इसके लिये अपना कदम आगे बढाया।



0 टिप्पणियाँ