पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की खूब लगी कतार
दिग्गजों के पोलिंग बूथों पर लगी रही जिला प्रशासन की निगाहें
दोपहर में कुछ देर रहा सन्नाटा, शाम होते ही अचानक बढ़ गई भीड़
पूरे दिन घन घनाता रहा पुलिस प्रशासन का वायरलेस सेट
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-21 के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। पोलिंग बूथों पर सुबह मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर काल कुछ देर के लिए सन्नाटा पसरा रहा लेकिन शाम होते ही अचानक भीड़ और बढ़ गई। पंचायत चुनाव लड़ रहे जिले के दिग्गज राजनीतिज्ञों बाहुबलियों और अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर जिला प्रशासन की खास नजर लगी हुई थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरण नैयर भारी पुलिस फोर्स के साथ पूरे दिन चक्रमण करते रहे। अधिकारियों की टीम पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के विकास खंड सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय फतेहगंज, शेरवाँ, बनसफा, कलवारी पोलिंग बूथ पर हर पल की रिपोर्ट लेते रहे।
वैसे मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा । जिले में हुई छोटी बड़ी घटनाओं की सूचना लेने के लिए पुलिस प्रशासन के वायरलेस सेट पूरे दिन घन घनाते रहे।
जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में अनियंत्रित भीड़ को पुलिस ने खदेड़ दिया। चुनाव में वाहनों के लग जाने से रोडवेज पर सौ की संख्या में सवारी वाहन का इंतजार करती रही।
केराकत ब्लाक के उदयचंद पुर में लाइन में मतदाता सबेरे साढे आठ बजे। सोशल डिस्टेंसिंग नहीं थी। इक्का दुक्का को छोडकर लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं था। न तो कहीं सैनिटाइजर नजर आया।
मछलीशहर तहसील के भटहर, कपुरपर में बूथों पर अधिक भीड़ पहुँचने की सूचना पर नायाब तहसीलदार मीना गौड़ ने पहुंचकर निस्तारण किया।
जिले के सुइथाकलां ब्लाक में वार्ड नं 1 5 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी पवन पाल से डियूटी पर तैनात एक कर्मी से झडप हो गई । प्राथमिक विद्यालय सरायमोहद्वीपुर पर भीड़ लगी हुई थी।
सरपतहाँ थाना प्रभारी जेपी सिंह ने पुलिस बल के साथ भीड़ को हटा दिया।
चुनाव में 83 जिला पंचायत सदस्य के अलावा 1740 ग्राम प्रधान, 2027 बीडीसी सदस्य और 21544 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। जिपंस के लिए1272 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि प्रधान पद पर12052, बीडीसी के 9669 तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मात्र 4995 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिले में लगभग 35 लाख मतदाता हैं जो कुल 25394 पदों पर चुनाव लड़ रहे 27988 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
कोविड नियमों की खूब उड़ रही है चुनाव में धज्जियां
जौनपुर । पंचायत चुनाव में कोविड नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। महिला , पुरुष मतदाता वगैर मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाते वोटिंग के लाइन में लगे रहे, वही ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिस कर्मी भी मास्क नही लगाया हुए थे। मास्क न लगाने पर सिपाही से पूछा गया तो उसने खीजते हुए कहा मास्क मेरे पास है, सुबह से लगाये हुए था, अभी निकाला है।यह नजारा जिले के सिकरारा ब्लाक के हरीगांव के बूथ का रहा है ।
0 टिप्पणियाँ