राजद व कांग्रेस की सरकारों ने बिहार को सिर्फ लूटा
कैबिनेट मंत्री ने प्रेसवार्ता में बताई सरकार की उपलब्धियां
बसपा नेता मो तनवीर हैदर के आवास पर आयोजित थी प्रेसवार्ता
✍️ प्रणय तिवारी
जौनपुर। बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री मो. जमा खान ने कहा कि राजद व कांग्रेस की सरकारों ने बिहार को सिर्फ लूटा। श्री खान शाहगंज ब्लाक क्षेत्र के खान बड़ेपुर गांव स्थित बसपा नेता मो. तनवीर हैदर के आवास पर शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पहले बिहार को जंगल राज्य का पर्याय माना जाता था, किंतु जब से नीतीश कुमार ने राज्य की कमान संभाली है, बिहार वाकई में विकास की श्रेणी में खड़ा हो गया है। भाजपा व जदयू गठबंधन के शासनकाल में राज्य की अभूतपूर्व प्रगति हुई। सड़क, बिजली पानी जैसी जरूरी सुविधाएं जन-जन तक पहुंचनी शुरू हुई।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का जो बजट लालू यादव के शासनकाल में मात्र तीन करोड़ 45 लाख का था, वह हमारे शासनकाल में बढ़कर 56 सौ 62 करोड़ रुपए हो गया। आज हर जिले में इस समुदाय के लिए आवासीय विद्यालय व हॉस्टलों का निर्माण हो रहा है। सभी जाति, पंथ, मजहब के लोगों को समान रूप से सम्मान मिल रहा है।
इस दौरान मो. हसन तनवीर, शौकत अली, हरिश्चंद्र गौतम, हसन अब्बास, सिराजुद्दीन, खुशीराम मिश्र काका, मनोज बिंद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ